जनपद बदायूं

गल्ला व्यापारी से बाइक सवार लुटेरों ने लूटा सवा लाख नकदी से भरा बैग, पुलिस ने बाजार मालिक को डाला हवालात में

Up Namaste

बिसौली,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव दिसौलीगंज की साप्ताहिक बाजार से दिनदहाड़े बाइक सवार लुटरे वजीरगंज निवासी गल्ला व्यापारी राजेन्द्र गुप्ता का सवा लाख रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। लूट की वारदात के बाद पहुंचें हल्का दरोगा ने बाजार के मालिक से अभद्रता करते हुए हवालात में डाल दिया। पुलिस की कार्य प्रणाली से नाराज पीड़ित धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर दरोगा की शिकायत की है।

वजीरगंज निवासी गल्ला व्यापारी राजेंद्र गुप्ता बीते लगभग 38 सालों से साप्ताहिक बाजार व जगह जगह पल्ला डालकर गल्ले की खरीदारी का व्यवसाय करते हैं। शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे वे साप्ताहिक बाजार दिसौलीगंज पहुंचे। पल्ला डालकर व्यापारी राजेंद्र गुप्ता और उनका पुत्र अनाज की खरीदारी करने लगे। बताते हैं कि इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन लुटेरे व्यापारी राजेंद्र गुप्ता के हाथ से रुपयों से भरा बैग लूट लिया और उसे लेकर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पांच लुटेरे दो अलग अलग बाईकों पर सवार थे। गल्ला व्यापारी के मुताबिक बैग में लगभग सवा लाख रुपए रख थे। बाइक सवार लुटेरों का बाजार में मौजूद कुछ लोगों ने पीछा भी किया लेकिन वे फरार होने में कामयाब रहे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताते है कि व्यापारी पुत्र से पूछताछ के दौरान बाजार के मालिक धीरेन्द्र सिंह ने दरोगा द्वारा मनमाफिक तहरीर लिखवाए जाने का विरोध किया तो दरोगा भड़क गया। धीरेन्द्र का आरोप है कि दरोगा ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हवालात में डाल दिया। ग्रामीणों के कोतवाली पहुंचने के बाद बाजार मालिक को छोड़ दिया गया।
पीड़ित बाजार मालिक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने सीओ को शिकायती पत्र देकर आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों में कोतवाली पुलिस की कार्यशैली को लेकर रोष व्याप्त है। कोतवाल ऋषिपाल सिंह का कहना कि बाइक सवार लुटेरों की तलाश की जा रही है। दिनदहाड़े हुई साप्ताहिक बाजार में लूटपाट की वारदात से क्षेत्र के गांवों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि इससे पहले भी उक्त साप्ताहिक बाजार से लगभग एक माह में 20 बाइकें चोरी हो चुकी हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!