उझानी

बिल्सी विधायक आर के शर्मा का जन्मोत्सव समर्थकों ने उल्लास के साथ मनाया, किया सम्मानित

उझानी,(बदायूं)। बिल्सी विधायक पं. आर के शर्मा का अवतरण दिवस आज उनके समर्थकों ने उल्लास के साथ उनके गृह ग्राम भानपुर पहुंच कर मनाया। इस अवसर पर श्री शर्मा को सम्मानित भी किया गया।
उझानी सहकारी क्रय विक्रय के चेयरमैन और श्री ब्राहमण सभा के अध्यक्ष किशन शर्मा के नेतृत्व में बिल्सी विधायक आर के शर्मा के गृह ग्राम भानपुर पहुंच कर विधायक शर्मा को उनके अवतरण दिवस की शुभकामनाएं दी और उल्लासपूर्ण वातावरण में उनका जन्मोत्सव मनाया। श्री शर्मा के शुभचिंतकों ने उन्हें धार्मिक पटिका, शाल और फूल मालाओं से लाद कर उनका सम्मान भी किया। इस मौके पर विधायक ने सभी समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस अवसर पर मोहित राज शर्मा, मुकेश शर्मा, गिरीश पाल सिसौदिया, प्रदीप शर्मा, रोहन शर्मा समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!