बिल्सी,(बदायूं)। नगर के मंडी समिति परिसर में एक आढ़ती ने अपने पुत्र और दो अन्य साथियों की मदद से दूसरे आढ़ती के साथ जमकर मारपीट की और सिर में लोहे की राॅड मार कर हत्या कर दी। मंड़ी परिसर में दिन दहाड़े हुई व्यापारी की हत्या से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और हत्यारोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर उनके साथियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के पीछे रुपया का लेन-देन बताया जा रहा है।
नगर के मौहल्ला नम्बर दो निवासी 45 वर्षीय रविन्द्र पुत्र ग्रीशपाल नवीन मंडी परिसर में गल्ला की आढ़त चलाते है। रविन्द्र का मंडी में आढ़त का कारोबार करने वाले नन्नू पुत्र चंद्रपाल से रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है और रविन्द्र अक्सर नन्नू से रुपयों का तगादा करते रहते थे। बताते है कि आज सुबह लगभग 11 बजे रविन्द्र ने अपनी आढ़त खोली ही थी कि नन्नू अपने बेटे विशाल और दो अन्य साथियों के साथ उनकी आढ़त पर पहुंच गया और रविन्द्र के साथ मारपीट करने लगा। इस बीच नन्नू और उसके साथियों ने सिर में लोहे की राॅड मार दी जिससे रविन्द्र लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले। बताते है कि आढ़त पर विवाद की सूचना पर परिजन पहुंच गए और रविन्द्र को गंभीरावस्था में लेकर सीएचसी पहुंचे जहां से उन्हें हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया। बताते है कि परिजन रविन्द्र को लेकर हायर सेंटर पहुंचे ही थे कि उनकी मौत हो गई जिस पर परिजन वापस बिल्सी लौट आए और पुलिस को सूचना दी। बताते है कि इससे पूर्व रविन्द्र के चाचा कृष्णपाल ने आढ़ती नन्नू और उसके बेटे विशाल तथा दो अज्ञात साथियों के खिलाफ गंभीर रूप से घायल करने की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी लेकिन आढ़ती की मौत के बाद पुलिस उसे हत्या की धाराओं में तरमीम करने की बात कह रही है। पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। आढ़ती की हत्या से जहां मंडी परिसर में सनसनी फैल गई है वही मृतक के परिजनों का हाल बेहाल है। कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके साथियों की तलाश चल रही है।