उझानी

बिल्सी के अधेड़ ने गंगा घाट पर खाया विषाक्त पदार्थ, हालत गंभीर, घरेलू कलह से था परेशान

उझानी,(बदायूं)। शुक्रवार की दोपहर कछला स्थित गंगा घाट पर बिल्सी के एक अधेड़ ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। जब अधेड़ की हालत बिगड़ी तब घाट पर मौजूद लोगों ने 112 पर डायल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने अधेड़ से पता हासिल कर उसके पुत्र को बुला लिया और इलाज के लिए सीएचसी भेजा। अस्पताल में अधेड़ की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।

बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव रायपुर बुजुर्ग निवासी 55 वर्षीय उदयपाल सिंह पुत्र अरनव सिंह आज सुबह अपने घर से बाजार में शेविंग कराने की कह कर निकले और सीधे गंगा घाट पहुंच गए। उदयपाल सिंह के अनुसार उसने गंगा घाट पर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। विषाक्त पदार्थ का सेवन करने के बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तब उसने शोर मचाया जिस पर श्रद्धालु और नागरिक एकत्र हो गए और उन्होंने फोन कर पुलिस को सूचना दी जिस पर पीआरवी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उदयपाल से उसके घर का पता और मोबाइल नम्बर लेकर घर फोन किया तब उसका पुत्र सतेन्द्र मौके पर पहुंचा और उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस में लेकर उझानी सीएचसी आया। सीएचसी पर अधेड़ उदयपाल की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है लेकिन बताते है कि उसका पुत्र किसी निजी चिकित्सक के यहां इलाज को ले गया है। उदयपाल के पुत्र सतेेन्द्र ने बताया कि उसके पिता शेविंग कराने की कह कर घर से निकले और जब काफी देर तक न लौटे तब उसने उनकी खोजबीन शुरू की लेकिन वह बिल्सी में न मिल सके। उसने बताया कि पुलिस का फोन आया तब उसे इस हादसे के बारे में पता चला।

Leave a Reply

error: Content is protected !!