जनपद बदायूं

बिनावर पुलिस ने शांति भंग की आशंका में बंदी बनाए आधा दर्जन लोग

बदायूं। जनपद के थाना बिनावर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से शांति भंग की आशंका में आधा दर्जन लोगों को बंदी बना कर उनका चालान कर अदालत में पेेश किया है।
पुलिस ने झगड़ा फसाद पर अमादा झाझनलाल उर्फ पप्पू निवासी ग्राम ब्यौर, जसवीर, शिशुपाल, मुुनीश, जितेन्द्र, वीरपाल निवासी गांव रूखड़ा खौला थाना मूसाझाग को आज बंदी बनाने के बाद उनका चालान कर एसडीएम की अदालत में पेश किया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!