बिसौली(बदायूं)। दवा लेने आई बेवा को झाड़फूंक का झांसा देकर महिला व पुरूष ठग सोने के कुंडल ले उड़े। पूरी घटना पुलिस चौकी से सटे हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हुई। रोती बिलखती महिला चौकी पहुंची तो वहां न तो इंचार्ज मिले और न ही कोई पुलिसकर्मी।
कोतवाली क्षेत्र के गांव अंगथरा निवासी अफसाना बेवा सनाउल्लाह अपनी दवा लेने सीएचसी आई थी। सीएचसी परिसर में ही उसे एक महिला व एक पुरूष मिले और उसे बातों में उलझा लिया। दोनों ने उसके 11 बच्चों में से बचे दो बच्चों की कुशलता के लिए झाड़फूंक करने को कहा। दोनों ने उसके सोने के कुंडल एक रूमाल में रखकर धागा बांध दिया। अफसाना के मुताबिक दोनों ठगों ने उससे आंखें बंद कर कलमा पढ़ने को कहा और कुंडल लेकर चंपत हो गए। कलमा पढ़कर जैसे ही महिला ने आंखें खोलीं तो उसे ठगी का अहसास हुआ।
रोती बिलखती महिला पास ही मौजूद पुलिस चौकी पहुंची तो हमेशा की तरह चौकी इंचार्ज समेत तमाम स्टाफ नदारद मिला। काफी देर बाद एक सिपाही पहुंचा और महिला को थाने ले गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी।