जनपद बदायूं

भाजपा स्थापना दिवस मनाया जाएगा सेवा सप्ताह

बदायूं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मनाए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक हुई।

बैठक को मुख्य अतिथि जिला प्रभारी राकेश मिश्रा एवं जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी। जिसमें 7 अप्रैल महिला मोर्चा द्वारा फल वितरण किया जाएगा। 8 अप्रैल अल्पसंख्यक एवं युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान कैंप लगाए जाएंगे। 9 अप्रैल को कुष्ठ एवं वृद्धा आश्रम में फल, भोजन एवं वस्त्र वितरण किया जाएगा। 10 अप्रैल को किसान मोर्चा द्वारा गौशालाओं पर गौ सेवा की जाएगी। 11 अप्रैल को पिछड़ा मोर्चा द्वारा चैराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की जाएगी। 12 अप्रैल को बिरुआबाड़ी मंदिर पर महाआरती का आयोजन होगा। 13 अप्रैल को जगह जगह स्वच्छता अभियान चलेगा। 14 अप्रैल को समरसता दिवस के अवसर पर अनुसूचित मोर्चा द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती का जगह जगह प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस मौके पर सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, विधायक हरीश शाक्य ,एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक पूर्व विधायक राजेश यादव , मनोज कृष्ण गुप्ता सुधीर श्रीवास्तव, हरिओम पाराशरी, अजीत वैश्य, अनेकपाल पटेल, शिवम सिंह चेयरमैन सैंनरा वैश्य, सुखदेव राठौर मोनिका गंगवार, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!