बिसौली,(बदायूं)। ब्लाक संसाधन केन्द्र आसफपुर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति ब्लाक स्तरीय जागरूकता संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख ओमकृष्ण ने कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षा की उन्नति के लिए अतुलनीय प्रयास किए हैं।
मुख्य अतिथि ओमकृष्ण ने विद्यालय के 19 पैरामीटर पूर्ण कराने में ग्राम प्रधान व समिति अध्यक्ष व सचिव से मिलकर कार्य करने का आवाहन किया। जिससे बेसिक के सभी विद्यालय आदर्श विद्यालय बन सके और बच्चे बुनियादी ज्ञान प्राप्त कर सके खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के अभिभावकों के खातों में 1100 रु की धनराशि खातों में भेजी गई है। विशिष्ट अतिथि विकास खण्ड अधिकारी ज्योति शर्मा ने ग्राम प्रधानों से निर्धारित पैरामीटर को वरीयता क्रम में विद्यालय में पूर्ण कराने का आवाहन किया। जिन विद्यालय के 19 पैरामीटर पूर्ण है उन पचांयत के प्रधान व समिति अध्यक्ष को पुरुस्कृत किया गया। संचालन मनोज तोमर एआरपी आसफपुर ने किया। कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष यतीन्द्र निवास शर्मा, मंत्री कैलाश प्रकाश, लक्ष्मण प्रसाद, कालीचरन यादव, सत्य नारायण शर्मा व समस्त शिक्षक एवं एआरपी उपस्थित रहे।