जनपद बदायूं

जनपद भर में भाजपाईयों ने मंदिरों पर काशी काॅरिडोर लोकापर्ण का लाइव प्रसारण देखा, किया शिव का अभिषेक

बदायूं ।जनपद भर में भाजपाइयों ने जनपद के सैकड़ों मंदिर पर काशी कॉरिडोर धाम के लोकार्पण का लाइव प्रसारण देखा।

स्थानीय बिरुआबाड़ी मंदिर में जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कार्यकर्ताओं एवं शिवभक्तों के साथ काशी कॉरिडोर धाम का लाइव प्रसारण देखा। इससे पहले मंदिर में पूजा अर्चना करके जिलाभिषेक किया। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि बदायूं जिले के 450 मंदिरों पर लाइव प्रसारण देखा गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और समर्थकों में बहुत अधिक उत्साह और उमंग है पीएम नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की नई उड़ान भर रहा है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धाम निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!