उझानी

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मोत्सव सुशासन दिवस के रूप में मनाया

उझानी,(बदायूं)। भारत रत्न और दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्येेक बूथ पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि उच्च पद पर पहुंचने के बाद भी दिवंगत वाजपेयी ने अनुशासनित जीवन को नही त्यागा।

दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओ ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया। इसी क्रम में दहेमू बूथ सेक्टर के प्रभारी किशन चंद्र शर्मा दहेमू के बूथ पर पहुंच कर भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनको कार्यकर्ताओं के साथ नमन करते हए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी ने अपने शासनकाल में सुशासन की नई राह दिखाई थी जिसे आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्ण करते हुए जनसेवा में लगे हुए है। इस अवसर पर भाजपा कोषाध्यक्ष मोनू शर्मा, नरेश शर्मा, रूपराम, कुुंवरपाल, मुकेश, रमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!