बरेली

भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग हुआ शुरू, छह सत्र हुए सम्पन्न

बरेली। भारतीय जनता पार्टी जिला बरेली का प्रशिक्षण वर्ग  भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के सिद्धिविनायक कॉलेज में जिला अध्यक्ष पवन शर्मा की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस का प्रशिक्षण वर्ग 6 सत्र में सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन सत्र प्रदेश के सह संगठन महामंत्री कर्मवीर द्वारा आरंभ किया गया प्रथम सत्र में प्रस्तावना जिला अध्यक्ष पवन शर्मा ने रखी, संचालन एवं वक्ता परिचय जिला महामंत्री सोमपाल शर्मा ने किया। इस मौके पर कर्मवीर ने प्रथम सत्र में हमारा विचार परिवार विषय पर विस्तृत चर्चा की और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। द्वितीय सत्र में एमएलसी महाराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी का इतिहास एवं विकास विषय पर विस्तार पूर्वक अपना महत्वपूर्ण संबोधन दिया। उन्होंने जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना से लेकर 2022 तक के सफर का विस्तृत व्याख्यान किया। इस सत्र की अध्य्क्षता मीरगंज विधायक डॉ डी सी वर्मा ने की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!