(बिल्सी) नगर के मोहल्ला संख्या चार सिरासौल रोड निवासी एवं भाजपा के युवा नेता अंकुर माहेश्वरी का आज रविवार की सुबह कोरोना से मौत हो गई। जिसके बाद उनके परिवार में कोहराम सा मच गया है। जिनका अंतिम संस्कार बरेली की सिटी शमशान भूमि पर किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला संख्या चार निवासी कवि सोमेंद्र माहेश्वरी उर्फ सोम के 40 वर्षीय पुत्र अंकुर माहेश्वरी की पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव में किए गए जनसंपर्क के दौरान वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। जिनकी हालत बिगड़ने पर पहले उन्हे सहसवान के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत में सुधार न होने पर उन्हे राजकीय मेडीकल कालेज उझानी जिनौरा बाजिदपुर में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत और भी ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद परिवार के लोगों ने बरेली के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर अंकुर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताते है कि अंकुर माहेश्वरी अपने पीछे छोटे.छोटे बच्चों को रोता हुआ छोड़ गए है। उनका अंतिम संस्कार बरेली की सिटी शमशाम भूमि पर कोविड गाइडलाइन के तहत किया गया। उनके निधन पर नगर के संकट मोचन दरबार के प्रधान महंत संजय शर्माए भाजपा के पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादवए दीपक माहेश्वरीए गगन राठी, राजेश माहेश्वरी, प्रवीन माहेश्वरी, अवधेश लड्डा, हिमांशु मिश्रा, कल्लू राठौर, पीयूष शाक्य, चेतन तोष्नीवाल, सौरभ वार्ष्णेय, वागीश माहेश्वरी, हरीराम शाक्य, प्रमोद कुमार पाल, दीपक खासट आदि ने गहरा दुख जताया है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > बिल्सी > भाजपा के युवा नेता अंकुर का कोरोेना से निधन