उझानी

भाकियू नेता ने गांव बमनौसी में व्याप्त गंदगी के लिए स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मियों को माना जिम्मेदार

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कादरचौक ब्लाक क्षेत्र के गांव बमनौसी में व्याप्त गंदगी के चलते ग्रामीणों में संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना बन गई है। भाकियू नेता सत्यवीर सिंह यादव ने गंदगी के लिए स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मियों को जिम्मेदार ठहराया है।

गांव निवासी भाकियू के पूर्व जिला महामंत्री सत्यवीर सिंह यादव ने कैम्प कार्यालय पर ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित कर गांव के स्वास्थ्य केन्द्र समेत पूरे गांव में व्याप्त गंदगी पर गहरा रोष व्यक्त किया है। भाकियू नेता श्री यादव का कहना है कि सफाई कर्मी गांव के गलियारों से गंदगी की सफाई करने के बजाय उसे गांवों के अनेक स्थानों के साथ-साथ स्वास्थ्य केन्द्र के समीप ढेर लगा रहे हैं जिससे गांव में संक्रामक रोगों के फैलने खतरा बढ़ गया है। बैठक में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि वह टीमें गठित कर गांवों के अलग-अलग स्थानों पर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाईया वितरित करें। बैठक में गांव की सफाई व्यवस्था के लिए अतरिक्त सफाई कर्मी भेजे जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!