बदायूं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आवाह्न पर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधन ज्ञापन दिया उल्लेखनीय रहे दिल्ली में कृषि के तीन काले कानून के विरोध में 7 महीने से आंदोलन चल रहा है आज पूरे देश भर में राजभवन पर धरना दिया जा रहा है और ज्ञापन सौंपा जाएगा इसी क्रम में बदायूं में मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना के नेतृत्व मे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं व्हाटसएप के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।
भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने मालवीय आवास पर अपने संबोधन में कहा किस देश में किसान बचाओ देश बचाओ के तहत देशभर में किसान आंदोलन चल रहा है और दिल्ली के आंदोलन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक गांव गांव में भ्रमण किया जा रहा है उन्होंने कहा कृषि के काले 3 कानून के लिए जब तक केंद्र सरकार द्वारा रद्द नहीं किया जाएगा तब तक देश भर का किसान चैन से नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि देशभर का किसान मजदूर मजलूम हर वर्ग जो है परेशान हैं देश में महंगाई बढ़ रही है और किसानों की आमदनी घट रही है किसानों को उनकी फसलों के वाजिब दाम नहीं मिलते निरंतर डीजल बिजली खाद के रेट बढ़ रहे हैं और किसान के फसलों के रेट घट रहे हैं। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता नरेंद्र कुमार सक्सेना ने कहा कि किसानों को एमएसपी को कानून में लाने के लिए काम करना चाहिए और आंदोलन के लिए मजबूत करना चाहिए इस अवसर पर नगर अध्यक्ष हारून, नगर उपाध्यक्ष सतीश साहू, सरवर खान, भीमसेन राजपूत, शिशुपाल सिंह राजपूत, शिवदयाल सागर, राम कुमार शर्मा, नारायण कश्यप, रामबीर भारती, समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > भाकियू पदाधिकारियों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन