बिल्सी,(बदायूं)। भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के जिलाध्यक्ष राहुल सोंलकी के नेतृत्व में बीती बुधवार की रात एक किसान के खिलाफ रंजिशन झूठी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पदाधिकारियों ने एकत्रित होकर पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते धरना दिया। बाद में मौके पर पहुंचे सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा के आश्वासन पर यूनियन ने धरना को खत्म किया।
जिलाध्यक्ष राहुल सोंलकी ने बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र के गांव ढडूमर निवासी किसान सूर्यभान पुत्र शिवधरन और उसी के गांव आकाश पुत्र नेपाल से किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। बीते दिन रंजिशन स्वयं अपनी पुत्री को शराब पीकर मारा.पीटा। जिससे वह घायल हो गई। जिसके बाद पुरानी रंजिश के कारण सूर्यभान के खिलाफ मारपीट का प्रार्थना पत्र दिया। जिसपर पुलिस ने राजनैतिक दबाव में आकर झूठी रिपोर्ट दर्ज कर दी। जिसके बाद घटना की जानकारी लेने के लिए वह कोतवाली पंहुचे। जहां उसके साथ कुछ पुलिस कर्मियो द्वारा उनको बन्द करने की धमकी दी गई तथा अभद्र व्यवहार किया गया। जिसके बाद यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कोतवाली के गेट पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना शुरु कर दिया। करीब एक घंटे चले प्रदर्शन के बाद यहां सीओ मौके पर पंहुच गए। जिन्होने यूनियन को उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराएं जाने की बात कही। जिसके बाद यूनियन के लोग शांत हुए। इस मौके पर अरविंद यादव, रिंकू तोमर, शिवम शंखधार, देवेंद्र कुमार, अतुल आदि मौजूद रहे।