जनपद बदायूं

भाकियू कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बिसौली(बदायूं)। भारतीय किसान यूनियन की अगुआई में आज तहसील परिसर में दर्जनों किसानों ने दरी बिछाकर धरना प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार, कालाबाजारी, विद्युत समस्या, किसानों को प्रशासनिक तौर पर कर्मचारियों द्वारा परेशान करने के अलावा कृषि कानूनों पर भी विचार रखे। किसानों ने अपने अपने गांव की समस्याओं से भी अवगत कराया गया। एसडीएम महीपाल सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों का ज्ञापन लिया। ज्ञापन में एक माह के भीतर समस्याओं का समाधान न होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस दौरान भाकियू के जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, तहसील अध्यक्ष अशोक पाल सिंह, बलभद्र सिंह, प्रेमपाल सिंह, रमेश चंद्र चौधरी, मुकेश भदौरिया, झांझन सिंह आदि किसान नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!