उझानी

पुलिस की अभद्रता के विरोध में सड़क पर उतरे भाकियू कार्यकर्ता, किया धरना प्रदर्शन

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस में तैनात एक दरोगा के अलावा पुलिस के अभद्र व्यवहार के प्रति भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसएसपी के नाम एक ज्ञापन भी भेजा है जिसमें पुलिस के व्यवहार की शिकायत की है।

भाकियू भानु के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोतवाली के सामने पहुंचे और पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और फिर प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका परिषद के गेट पर धरना पर बैठ गए। भाकियू के पदाधिकारियों का कहना है कि उनके वरिष्ठ पदाधिकारी रामस्वरूप शुक्रवार को किसी मामले में पुलिस से बात करने कोतवाली गए जहां यशपाल नामक दरोगा ने उनके साथ गाली गलौच करते हुए अभद्रता की। भाकियू कार्यकर्ताओं को मनाने कोतवाली पुलिस गई और बातचीत की। भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसएसपी के नाम एक ज्ञापन भी भेजा है जिसमें दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। धरना प्रदर्शन में विपिन पटेल, अनवीर सिंह, संजीव राठौर, मटरूलाल, रामौतार, पप्पू, लटूरी, प्रेमापल, सोमवती, हरपाल, भोले, भारत सिंह, रेखा, राधा, नेमचंद्र, सूरज, अवनेष, भूपेन्द्र सिंह, रामवीर, रामदास, ताराचंद्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!