उझानी,(बदायूं)। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ब्लड स्टोरेज यूनिट का शुभारंभ हो गया। अब डिलीवरी के वक्त गर्भवती माताओं को जरूरत पड़ने पर खून सीएचसी पर ही मिल सकेगा। ब्लड स्टोरेज की व्यवस्था परखने के लिए उपनिदेेशक मातृ स्वास्थ्य डा. विभोर जैन ने सीएमओ डा. प्रदीप वाष्र्णेय के साथ सीएचसी पहुंच कर निरीक्षण किया और सुरक्षित प्रसव के लिए डाक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए। डाक्टरों ने संकेत दिए कि जल्द उझानी में सीजेरियन सेक्शन द्वारा गर्भवती महिलाओं का प्रसव शुरू कराया जा सकता है। दोनों चिकित्साधिकारियों ने सीएचसी बिसौली का भी निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर के अवसर पर नोडल अधिकारी उपनिदेशक मातृ स्वास्थ्य डा. विभोर जैन सीएमओ डा. प्रदीप वाष्र्णेय के साथ आज सुबह सीएचसी पर पहुंचेे और सीएचसी पर आज से शुरू हुई ब्लड स्टोरेज यूनिट का निरीक्षण किया। चिकित्साधिकारियों ने ब्लड को सुरक्षित रखने की व्यवस्थाओं को परखा। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने चिकित्साधिक्षक डा. राजेश को निर्देश दिए कि अस्पताल में प्रसव कराने आने वाली माताओं को जरूरत पड़ने पर तत्काल खून उपलब्ध कराया जाए। दोनों अधिकारियों ने प्रसव केन्द्र का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। दोनों चिकित्साधिकारियों ने उझानी के बाद बिसौली सीएचसी का भी निरीक्षण किया और प्रसव केन्द्र समेत अन्य व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया। इस मौके पर चिकित्साधिक्षक डा. राजेश ने बताया कि सीएचसी पर प्रसव कराने आने वाली गर्भवती माताओं में खून की कमी पर एवं एनीमिया से पीड़ितों को स्थानीय स्तर पर ही खून मिल सकेगा और उनका सुरक्षित प्रसव होगा। उन्होंने बताया कि सीएचसी पर जल्द ही सीजेरियन आपरेशन का शुभारंभ होगा। उन्होंने कहा कि उझानी सीएचसी जिले की प्रथम संबर्धन इकाई के रूप में स्थापित है। इस दौरान डा. निरंजन सिंह, डा. राजकुमार चैहान, डा. आकांक्षा समेत अस्पताल कर्मी मौजूद रहे।