उझानी,(बदायूं)। बरेली मथुरा हाइवे पर ग्राम जिरौलिया के समीप मुनाफे के लिए भण्डारित की गई धान की भूसी अब वाहन चालकों को मुसीबत बनने के साथ – साथ हादसों की वजह बनने लगी है। हाइवे के किनारे एकत्र की गई धान की भूसी जब हवा में उड़ती है तब विशेषकर दो पहिया चालकों की आंखों मंे सीधी समा जाती है जिससे वाहन चालक बड़ी मुुसीबत में आ जाता है या फिर हादसे का शिकार हो जाता है। धान की भूसी के चलते अब तक तमाम हादसे हो चुके हैं इसके बाद भी प्रशासन और पुलिस भूसी एकत्र करने वालो के खिलाफ कार्रवाई के बजाय चुप्पी साध कर बैठ गए है।
बीएम हाइवे के गांव जिरौलिया के समीप हाइवे किनारे कुछ लोगों ने धान की भूसी का बड़ा भण्डार कर लिया है ताकि उससे बड़ा मुनाफा कमाया जा सके। हाइवे पर धान की भूसी का भण्डारण करने वालो ने भूसी का ढक कर रखने के बजाय खुले में छोड़ दिया है। भूसी के पहाड़ जैसे भण्डारण से जब हवा का रूख तेज होता है तो भूसी हाइवे पर उड़ती नजर आती है। हवा में उड़ती भूसी वाहन चालकों विशेेषकर बाइक सवारों, टैैक्ट्ररों और खुली गाड़ी में सफर करने वाले सवारों और चालकों की आंखों मंे घुस जाती है जिससे उन लोगों को असहनीय पीड़ा तो होती ही होती है साथ ही हादसे का डर बना रहता है। बताते है कि भूसी के चलते तमाम हादसे भी घटित हो चुके है। हाइवे पर भूसी का भण्डार किस की अनुमति से किया गया है इसका पता नही चल सका है अलबत्ता ग्रामीणों और वाहन चालकों का कहना है कि जब तक प्रशासन और पुलिस भूसी का भण्डारण करने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई नही करती है तब तक यह सिलसिला रूकने वाला नही है। कुछ जानकारों का कहना है कि धान की भूसी का व्यापार करने वाले भूसी का दूसरें प्रांतों मंे भेज कर मोटा मुुनाफा कमाते है। जानकारों का कहना है कि हाइवे से सटे गांव जिरौलिया के समीप खेतों में धान की फसल के दौरान भूसी का भण्डार व्यापारी पूरे जिले से करते है ताकि सीजन के बाद भूसी से मोटा मुुनाफा कमाया जा सके। जानकारों का कहना है कि हाइवे पर खुलेआम भूसी का भण्डार नही किया जा सकता है इसके बाद भी प्रशाासन और पुलिस की लाहपरवाही से भूसी का भण्डारण हाइवे के किनारे किया जा रहा है साथ ही भूसी का भण्डारण करने वालो के खिलाफ कोई कार्रवाई भी अमल में नही लाई जा रही है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > बीएम हाइवे उड़ती धान की भूसी बनी वाहन चालकों को मुसीबत, बढ़ रहे हैं हादसे, प्रशासन और पुलिस ने साधी चुप्पी
बीएम हाइवे उड़ती धान की भूसी बनी वाहन चालकों को मुसीबत, बढ़ रहे हैं हादसे, प्रशासन और पुलिस ने साधी चुप्पी
Pawan VermaJuly 4, 2021
posted on