उझानी,(बदायूं)। गंगा स्नान करते वक्त गंगा में डूबे आगरा के दो युवकों में से एक युवक का शव मंगलवार को भी न मिल सका। अंधेरा होने पर गोताखोरों ने तलाशी अभियान को बंद कर दिया अब वह बुधवार की सुबह एक बार फिर गंगा में उतर कर युवक के शव को तलाश करेंगे। युवक के परिजन बदहवास हालत में गंगा तट पर मौजूद हैं।
सोमवार की दोपहर कछला स्थित गंगा मंे स्नान करते वक्त गहरे पानी में समाएं आगरा के दो युवकों में से एक युवक सचिन पुत्र रामनाथ का शव मंगलवार को देर शाम तक नही मिल सका। पुलिस की निगरानी में गोताखोरों ने कई किलोमीटर तक गंगा में उतर कर संभावित स्थानों पर सचिन के शव की तलाश की मगर कोई सफलता न मिल सकी। शाम होने पर गोताखोरों ने तलाशी अभियान बंद कर दिया। कछला चैकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि गोताखोरों ने कादरचैक क्षेत्र की ओर लगभग दस से 12 किलोमीटर तक सचिन के शव को तलाश करने के लिए अभियान चलाया मगर सचिन के शव का कोई पता न चल सका। पुलिस ने बताया कि बुधवार को एक बार फिर से गोताखोर गंगा में उतर कर सचिन का शव निकालने का प्रयास करेंगे। सचिन के परिजन कछला स्थित गंगा तट पर पहुंच गए है और वह सचिन का शव न मिलने पर बद हवास नजर आ रहे हैैं। यहां बता दें कि आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के गांव महुआखेड़ा निवासी सचिन और राहुल गंगा में स्नान करते वक्त डूब गए थे। गोताखोरों ने राहुल का शव गंगा से निकाल लिया था जबकि सचिन का कोई पता न चल सका था।