जनपद बदायूं

गुरूवार से लापता मासूम का शव नाले में पड़ा मिला, परिवार सदमें में, पुलिस जांच में जुटी

बदायूं। गुरूवार की दोपहर अपने घर के बाहर से लापता हुई तीन साल की मासूम बच्ची का शुक्रवार को नाले में शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए और वह अपनी बच्ची की हत्या की संभावना जताने लगे। इस वारदात की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्ची के शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

शहर के मौहल्ला नाहर खां सराय निवासी राजेन्द्र की तीन साल की बेटी भारती गुरूवार की दोपहर से अपने घर के बाहर अचानक लापता हो गई। भारती के घर पर न मिलने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की मगर उसका कोई पता न चल सका। बताते है कि भारती के न मिलने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई थी। बताते है कि राजेन्द्र के घर से कुछ ही दूरी पर बने नाले के कूड़े में आज सुबह भारती के शव को देख कर मौहल्लावासियों में सनसनी फैल गई। मौहल्लावासियों ने भारती का शव नाले में पड़े होने की सूचना परिजनों को दी तब पूरा परिवार सदमें में आ गया और सभी सदस्य रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को नाले से निकाल कर अपने कब्जें में ले लिया और परिजनों से जानकारी हासिल की। मृतका बच्ची भारती के पिता राजेन्द्र ने उसकी हत्या की आशंका पुलिस के समक्ष जताई है। पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!