उझानी

बाइक सवार ढोलक वादक को बोलेरो ने रौंदा, मौत, साथी गंभीर हालत में बरेली रैफर

उझानी,(बदायूं)। भजन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर बाइक से अपने साथी के साथ वापस अपने गांव लौट रहे रिसौली के ढोलक वादक की बाइक को वजीरगंज हाइवे पर तेज गति की बोलेरो कार ने रौंद दिया जिससे ढोलक वादक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया गया है। ढोलक वादक की मौत पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव रिसौली निवासी ढोलक वादक मुन्नालाल तथा जहानाबाद के भरत शर्मा शुक्रवार की शाम वजीरगंज के कनकाय गांव मे भजन कार्यक्रम मे गये थे। भरत हरमोनियम वादक है। बताते है कि शनिवार सुबह करीब पांच बजे कार्यक्रम समाप्त होने पर दोनांे बाइक से वापस रिसौली लौट रहे थे। बताते है कि बाइक सवार जैसे ही वजीरगंज हाईवे पर चढ़े तभी हाइवे पर आ रही तेज गति की अज्ञात बोलोरो वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया जिसमें मुन्नालाल की मौके पर मौत हो गयी और भरत गंभीर रुप से घायल हो गये। बताते है कि हादसे पर जुटे राहगीरों और वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायल पड़े भरत को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बरेली रेफर किया है। बरेली में भरत की हालत गंभीर बतायी जा रही है। ढोलक वादक मुन्नालाल की मौत से पूरे रिसौली सहित आसपास गांव मे शोक की लहर दौड़ गयी क्यांेकि आसपास मुन्नालाल की तरह नाल वादक नही था। ढोलक वादक मुन्नालाल की मौत कलाकार वेलफेयर सोसायटी के सभी कलाकारों ने गहरा शोक ब्यक्त किया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!