बिल्सी,(बदायूं)। स्वास्थ्य विभाग का कोरोना से बचाव के लिए अभियान लगातार जारी है। विधानसभा चुनाव में बेहतर ड्यूटी को अंजाम दे सके इसके लिए गुरुवार को स्थानीय कोतवाली में विभाग की ओर से कोतवाल डीके शर्मा समेत 35 पुलिस कर्मियों को बूस्टर डोज लगाई गई।
सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा ने बताया कि पिछले दिनों प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी के दौरान कई पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। इसको ध्यान में रखते हुए इस बार निर्वाचन आयोग और स्वास्थ्य विभाग ने चुनाव में पहले उन सभी पुलिस कर्मियों को बूस्टर डोज लगाने का निर्णय लिया जिनको दोनों डोज लगवाए नौ माह का समय बीत चुका है। आज कोतवाली में करीब 35 पुलिस कर्मियों को बूस्टर डोज लगाई गई। जिसमें कोतवाल डीके शर्मा, राजेश कुमार, डीपी सिंह, मुस्तफा खां, प्रिंयाशी तोमर आदि का विशेष सहयोग रहा।