उझानी

ब्राहमण समाज ने धूमधाम से मनाया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव, पूजा अर्चना कर हवन में दी पूर्णाहुति

उझानी,(बदायूं)। श्री ब्राहमण सभा के तत्वावधान में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव आज धूमधाम से मनाया। विप्रजनों ने बिहारी जी मंदिर में आयोजित हवन में पूणाहुति दी और भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर सभी के कल्याण की प्रार्थनाएं की।

भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाने के लिए बिहारी जी मंदिर पर जुटे ब्राहमण समाज के लोगों ने श्री ब्राहमण सभा के तत्वावधान में आयोजित हवन में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूर्ण आहूतियां दी। विप्रजनों ने भगवान परशुराम के चित्र का तिलक कर पुष्प अर्पित किए और उनकी पूजा अर्चना कर समाज एवं सबके कल्याण की प्रार्थनाएं की। कार्यक्रम के समापन पर आरती उतार कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष किशन शर्मा, प्रवीण शर्मा, रोहित शर्मा, प्रवेश शर्मा, संजीव शर्मा, राधेश्याम, रेशू शर्मा, गोपी बल्लभ शर्मा, आशुतोष उपाध्याय, यश मिश्रा, गौरव, आदित्य शर्मा समेत भारी संख्या में ब्राहमण समाज के नर नारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!