उझानी

बेसहारा वृद्धा के मकान पर भाई ने किया कब्जा, पीएम आवास के तहत मकान बनाने को रखी सामिग्री की चोरी

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कहते है कि आज के जमाने में गरीबी एक अभिशाप है। गरीब को समाज में सिर्फ और सिर्फ दुत्कार ही मिलती है। ऐसा ही एक मामला नगर के मौहल्ला पठानटोला में देखने को मिला जहां गरीबी में गुजर बसर कर रही एक बेसाहरा वृद्धा को पीएम आवास योजना से रुपया मिला तब वह मकान बनाने लगी लेकिन उसके ही भाई ने न सिर्फ मकान बनाने की सामिग्री चोरी कर ली बल्कि उसकी छोटी सी जगह पर कब्जा जमा लिया। वृद्धा ने इसकी शिकायत पुलिस से की मगर पुलिस से उसे दुत्कार मिली तब उसने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

बेसाहरा वृद्धा इसरा बेगम पत्नी छोटे शाह ने एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी गरीबी की स्थिति को देखते हुए उसकी मां ने उसे तीस गज जगह रहने को दी थी लेकिन वह उस जगह पर आज तक अपना मकान न ही बनबा सकी थी। शिकायती पत्र में कहा है कि पीएम आवास योजना के तहत उसे मकान बनाने की मंजूरी मिली और एक किस्त भी मिल गई थी जिससे वह अपनी जगह पर निर्माण कार्य कराने लगी। इसरा का आरोप है कि उसके मकान बनाने का सामान सरिया, सीमेन्ट समेत अन्य सामिग्री खरीदी थी लेकिन उसके भाई मुश्ताक अपने बेटों एवं परिजनों के साथ वहां पहुंचा और पूरी की पूरी सामिग्री उठा कर अपने साथ ले गया और धमका गया कि अगर यहां निर्माण कराया तो अंजाम अच्छा नही होगा। बताते है कि भाई की दबंगई की शिकायत लेकर वृद्धा इसरा कोतवाली पहुंची और उसने पुलिस से अपने भाई की शिकायत की मगर पुलिस ने एक न सुनी और उसे फटकार कर भगा दिया। उझानी पुलिस से निराश इसरा ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर उसकी जगह पर मकान बनबाने एवं भाई के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। इसरा ने बताया कि काफी समय पहले उसके पति का इंतकाल हो गया था और उसके दो बेटे है एक बाहर रहता है तो दूसर मंदबुद्धि है जिससे वह भीख आदि मांग कर जैसे तैसे अपना गुजारा कर रही है। उसने बताया कि जैसे तैसे सरकार से मकान बनाने को पैसा मिला मगर उसका भाई उसे मकान नही बनाने दे रहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!