सहसवान,(बदायूं)। तहसील क्षेत्र के गांव दहगवां के मुख्य बाजार में आज लोकनिर्माण विभाग और तहसील प्रशसन की टीम संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओं अभियान चला कर कई अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिए। इस दौरान दुकानदारों एवं मकान मालिकों से अधिकारियों की नोंकझोंक भी हुई। प्रशासनिक स्तर पर हुई इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।
आज सुबह पीडब्ल्यूडी और तहसील प्रशासन के कर्मचारी दहगवां पहुंचे जहां मुख्य बाजार के चैड़ीकरण हेतु सड़क के दोनों ओर बने अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त कराया दिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से दुकानदार सकते में आ गए और वह अतिक्रमण हटवा रहे कर्मियों से उलझ गए और उनकी काफी देर तक नोंकझोंक होती रही लेकिन कर्मचारी अवैध कब्जा हटाते रहे। तहसीलदार शिवकुमार शर्मा ने बताया कि आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी अवैध कब्जें को छोड़ा नही जाएगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सहित तहसील प्रशासन एवं पुलिस फोर्स मौजूद रहा।