उझानी

शनिवार की सुबह गरजा बुल्डोजर, फुटपाथों से हटाएं गए अवैध कब्जें, दुकानदारों से हुई हूंकतांक, वसूला जुर्माना

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। जिलाधिकारी के सख्त निर्देश पर शनिवार की सुबह पालिका प्रशासन ने घंटाघर चौराहा से मंडी समिति तिराहें तक नाले-नालियों और फुटपाथों से अवैध कब्जों को नष्ट कर हटा दिया गया। इस दौरान कछला रोड पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। पालिका प्रशासन ने कई दुकानदारों की मनमानी के चलते उनके लगभग पांच हजार रुपया का समन शुल्क वसूल किया गया। पालिका प्रशासन के सख्त रवैया के चलते आज दिन में ठेले-खोचमों वालो ने अपनी दुकाने रोड पर नही सजाई।

आज सुबह लगभग सात बजे से ही पालिकाधिकारी दल बल और बुल्डोजर के साथ मुख्य चौराहा पहुंच गए। पालिकाधिकारियों को देख दुकानदारों मंे अफरा तफरी का माहौल बन गया। पालिका प्रशासन ने घंटाघर से मंडी तिराहें तक नाले-नालियों और फुटपाथों पर किए गए अवैध कब्जों को पूरी तरह से नष्ट कर दिए। इस दौरान कई दुकानदारों सेे पालिकाधिकारियों की दुकानदारों और अवैध कब्जा करने वाले से हूंकतांक भी हुई लेकिन पालिकाधिकारियों ने उनकी एक न सुननी और अवैध कब्जें ध्वस्त करा दिए। इस दौरान कई दुकानदार अतिक्रमण से बाज नही आए तब पालिका प्रशासन ने ऐसे दुकानदारों से लगभग पांच हजार रुपया का समन शुल्क वसूल किया और चेतावनी दी कि अगर फिर अतिक्रमण मिला तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सब्जी विक्रेताओं को दी चेतावनी
उझानी। पालिका प्रशासन द्वारा शनिवार की सुबह चलाएं गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान ईओ ने कर्मचारियों के साथ पुरानी सब्जी मंडी का निरीक्षण किया और दुकानों के अलावा सड़कों पर सब्जी की दुकानें सजाने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर सड़क पर सब्जी आदि बेंची तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ईओ जेपी यादव ने कहा कि पालिका प्रशासन ने ठेले-सब्जी विक्रेताओ के लिए जगह तय कर दी है और वही पर ही ठेले आदि एवं सब्जी की दुकाने लगा सकते है। इस दौरान सब्जी विक्रेताओ ने ईओ से कहा कि वह लम्बे समय से सब्जी मंडी में सब्जी बेंच रहे हैं लेकिन ईओ ने उनकी एक न सुनी और साफ शब्दों में कहा दिया कि सड़कों पर अतिक्रमण नही करने दिया जाएगा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!