उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में कछला नगर पंचायत प्रशासन के ठेका पार्किंग के नाम पर अवैध रूप से वसूली में लगे धंधेबाजों की खबर अखबारों में क्या छपी वह एक दम बौखला गए और इन धंधेबाजों ने एक पत्रकार पर हमला बोल कर उसके साथ मारपीट की साथ ही भविष्य में खबर छापने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित पत्रकार ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया है।
उझानी क्षेत्र के कस्बा कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर सावन माह समेत अन्य मेलों में होने वाले खर्चो की पूर्ति के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने केवल तीन नम्बर वार्ड में पड़ने वाले गंगा घाट पर पार्किंग का ठेका जारी किया था। घाट पर वसूली का ठेका कासगंज जनपद के फूलचंद्र पुत्र रधुवर दयाल के नाम दो लाख 55 हजार रुपया में छूटा था। पंचायत प्रशासन ने भारी वाहनों से 15 प्रति चक्कर या 45 रुपया प्रति दिन, टैªक्टर, डनलप, टैक्सी से 6 रुपया प्रति चक्क्र या 18 रुपया प्रतिदिन और बैलगाड़ी रिक्शा, घोड़ा, तांगा आदि से 3 रुपया प्रति चक्कर या 9 रुपया रोज वसूलने के निर्देश दिए थे। ठेकेदार के गुर्गो ने अधिक कमाई के चक्कर में हाइवे से गुजरने वाले वाहनों से अवैध वसूली शुरू कर दी। शासन के निर्देश के बाबजूद हाइवे पर हो रही अवैध वसूली के खिलाफ अखबारों एवं अन्य मीडिया माध्यमों ने प्रशासन को जगाने के लिए खबर को प्रकाशित कर दिया।
बताते हैं कि खबरें प्रकाशित होने से बौखलाएं अवैध वसूली धंधेबाजों ने बरेली से प्रकाशित एक प्रमुख अखबार के कछला के स्थानीय पत्रकार पर हमला बोल दिया। पत्रकार धनवीर सिंह तोमर का आरोप हैं कि अवैध वसूली में लगे गुर्गो ने उसके साथ न केवल मारपीट की बल्कि उसे तमंचा दिखा कर भविष्य में खबर लिखने पर जान से मारने की धमकी दी और नागरिकों को एकत्र होता देख भाग गए। पीड़ित पत्रकार ने कोतवाली पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक मनोज को तहरीर दी जिस पर उन्होंने मुकद्दमा लिखने का आदेश दे दिया। पत्रकार ने पुलिस ने जानमाल की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।