बिसौली(बदायूं)। एम एफ हाइवे पर गांव मदनजुड़ी के समीप आज दोपहर बेटे का प्रवेश स्कूल में कराने के बाद साईकिल से घर लौट रहे पिता पुत्र को डग्गामार बस ने रौंद दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि स्कूल से लौट रही दो छात्राएं बस की चपेट में आकर घायल हो गई। हादसे के बाद बस खाई में जाकर पलट गई।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पनौड़ी निवासी 50 वर्षीय पप्पू अपने पुत्र अविचल का कक्षा नौ में प्रवेश कराने बिसौली के स्कूल एम एल इंटर कालेज आया था। बताते है कि प्रवेश कराने के बाद पिता पुत्र साईकिल से दोपहर वापस में अपने गांव लौट रहे थे। साईकिल सवार पिता पुत्र गांव मदनजुड़ी के समीप पहुंचा ही था कि हाइवे पर तेज गति से आ रही बस ने दोनों को मय साईकिल के रौंद दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त स्कूल से लौट रही दो छात्राएं भी बस की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद बस खाई में जाकर पलट गई जिससे बस में सवार यात्री भी घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्र के शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया जबकि घायलो को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। हादसे को अंजाम देने वाले चालक परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बस को अपने कब्जें में लेकर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।