उझानी,(बदायूं)। ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के तेजतर्रार जिलाध्यक्ष शेरसिंह यादव ने तूफानी दौरा किया जिसमें 14 दिसम्बर को लखनऊ पहुचने का आवाहन किया गया।
जिलाध्यक्ष शेरसिंह यादव ने आज विसौली, आसफपुर और इस्लामनगर विकासखण्डो पर पहुचकर सभी रोजगार सेवकों की वैठक की और सभी से 14 दिसम्बर को होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आवाहन किया। उन्होंने कहा ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर के आवाहन पर मा. मुख्यमंत्री ने 4 अक्टूबर को घोषणा के आदेश निर्गत करने ब 12 सूत्रीय मांगों के सम्बंध में लखनऊ इको गार्डन लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन में पूरे जनपद का रोजगार सेवक पहुचेगा। इस दौरान रनजीत यादव, श्याम सिंह, अतुल पाठक, कुलदीप उपाध्याय, कल्याण सिंह, पृथ्वीराज सिंह, अहिबरन सिंह, पूनम सक्सैना, अतुल कुमार शिशुपाल, लायकसिंह, उदयवीर, रुपबसंत, रामवीर सिंह, श्यामसिंह, वीरसिंह आदि सैकडों ग्राम रोजगार सेवक साथी उपस्थित रहे।