बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय/अभिहीत अधिकारी के नेतृत्व मे गरुवार को खाद्य लाईसेन्स/ पंजीकरण बनवाने हेतु नगर पालिका परिसर में शिविर का आयोजन किया गया।
कैम्प में आये व्यापारियों को लाईसेन्स/पंजीकरण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, कैम्प में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान के लिए आवेदन ऑनलाइन कराये। कैम्प में 06 लाईसेन्स, 146 पंजीकरण मौके पर ही निर्गत कर व्यापारियों को वितरित किए गये। टीम में धनंजय कुमार शुक्ला, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, डा. भूपेन्द्र सिंह एवं शहाबुद्दीन दोस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आगामी शिविर 14 मार्च को नगर पालिका परिसर उझानी में आयोजित किया जायेगा।