बिसौली,(बदायूं)। चंदोसी से माल लेकर बिल्सी, उझानी के व्यापारियों को उतारने जा रहे एक चालक ने नगर स्थित अपने घर के समीप माल भरा कैंटर खड़ा कर दिया। माल भरा कैंटर रात में किसी वक्त चोरी हो गया। कैंटर में चंदौसी के व्यापारियों का दस लाख से अधिक का माल बताया जा रहा है। चालक की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
नगर के मोहल्ला गुलाबबाग निवासी रामवीर पुत्र किशनलाल चंदौसी के एक ट्रांस्पोर्ट पर बतौर चालक काम करता है। बीती रात लगभग दस बजे रामवीर कैंटर में उझानीए बिल्सी आदि स्थानों के व्यापारियों का माल भरकर चंदौसी से अपने घर आ गया। चालक के अनुसार उसने कैंटर इतवार नखासा निकट धुबिया ताल पर खड़ा कर दिया। वृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे जब वह वहां पहुंचा तो कैंटर गायब मिला। घबराए चालक ने 112 डायल को फोन कर मामले की सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुँच गई। रामवीर के मुताबिक कैंटर में लगभग दस लाख से ज्यादा का माल है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी है। कोतवाल ऋषिपाल सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही गायब कैंटर को खोज लिया जाएगा।