उझानीजनपद बदायूंराष्ट्रीय

राजस्थान में टकराई कार और बारातियों से भरी बोलेरो, उझानी के युवक समेत पांच की मौत, भाई समेत छह घायल

उझानी(बदायूं)। गुरूवार की देर रात राजस्थान प्रदेेश के चूरू जिले में कार और बारातियों से भरी बोलेरो कार में सीधी टक्कर हो गई जिसके चलते उझानी के युवक समेत राजस्थान के चार बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उझानी निवासी दो युवकों समेत आधा दर्जन बाराती घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन राजस्थानी बरातियों का रात में ही पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया जबकि उझानी के युवक समेत दो के शवों का पीएम शुक्रवार को कराया गया है।

नगर के मौहल्ला चट्ईया निवासी वसीम अख्तर उर्फ बब्लू (40) पुत्र शकील अहमद राजस्थान में कोल्ड स्टोरेज में कंस्ट्रक्शन का कार्य कराते है। वह कार द्वारा अपने छोटे भाई अशफाक व कस्बे के मोहल्ला गंज शहीदां निवासी सोहेल के साथ गुरूवार की देर रात राजस्थान के बीकानेर जा रहे थे। बताते हैं कि हाइवे पर जिला चूरू की तहसील सरदार शहर के गांव भादासर के समीप सामने से आ रही तेज गति की बारातियों से भरी बोलेरो से सीधी टक्कर हो गई जिसके परिणाम स्वरूप उझानी निवासी वसीम उर्फ बबलू और बोलेरो कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों कारों के परखच्चें उड़ गए।

हादसे की सूचना पर पहुंची राजस्थान पुलिस ने दोनों गाड़ियों की टक्कर में उझानी निवासी मृतक के भाई अशरफ और साथी सोहेल और दुलरासर गांव के मालाराम पुत्र मोहनराम, श्रवण पुत्र दुलाराम समेत आधा दर्जन घायलो को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे में मृतको की पहचान वसीम के अलावा दुलारासर गांव के मुरलीधर पारीक पुत्र परसराम पारीक, नोपाराम पारीक पुत्र मालाराम पारीक, मदनलाल पारीक पुत्र हरुराम पारीक, भोम सिंह पुत्र मेजरसिंह के रूप में हुई जो बारातियों की बोलेरो में सवार थे।

उझानी निवासी वसीम अख्तर उर्फ बबलू की मौत की सूचना परिजनों को आज मिली तो परिवार में कोहराम मच गया और परिजन शव लेने के लिए राजस्थान निकल गए। बताते हैं कि परिजन हादसे में घायल अशरफ और सोहेल को बेहतर इलाज के लिए यहां ला सकते हैं। राजस्थान पुलिस ने मीडिया से पांच के मरने और छह के घायल होने की पुष्टि की है जिसमें चार राजस्थान और एक यूपी के बदायूं जनपद के कस्बा उझानी निवासी है वही घायलो में दो उझानी और चार राजस्थान के बताएं हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!