उझानी

ट्रक के पीछे घुसी कार, चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा

उझानी,(बदायूं)। उझानी- दिल्ली हाइवे पर आज तड़के तीन बजे एक कार कोहरा के चलते ट्रक के पीछे घुस गई जिसके परिणाम स्वरूप कार चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस ने घायल चालक को उझानी अस्पताल भेजा जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

नगर के अहिरटोला मौहल्ला निवासी 40 वर्षीय मुनेन्द्र पुत्र अजयपाल आज तड़के कार से दिल्ली की ओर से उझानी आ रहे थे। बताते है कि हाइवे के गांव हजरतगंज के समीप घने कोहरे के कारण कार से आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचाानक तेज ब्रेक लगा दिए जिससे कार चला रहा मुनेेन्द्र कार पर नियंत्रण नही रख पाया और ट्रक के पीछे घुस गया जिससे उसकी कार तो क्षतिग्रस्त हुई ही साथ ही वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे पर अन्य वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार में फंसे मुनेन्द्र को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा जहां से उसकी गंभीर हालत को देेखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!