उझानी

उझानी में चलते ट्रक में पीछे से घुसी कार, तीन घायल

उझानी,(बदायूं)। उझानी दिल्ली हाइवे पर गांव हजरतगंज के समीप चलते ट्रक में पीछे से कार के घुस जाने से उसमें सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए उझानी अस्पताल लाया गया जहां से तीनों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

बदायूं के थाना सिविल लाइन के पटेलनगर निवासी 26 वर्षीय विशाल शर्मा पुत्र रामनाथ अपने साथी 40 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र बनबारीलाल और 38 वर्षीय मुनीश पुत्र भूरेलाल के साथ कार से आज सुबह लगभग पांच बजे सहसवान से वापस अपने घर लौट रहे थे। बताते हैं कि कार उझानी दिल्ली हाइवे पर गांव हजरतगंज के समीप पहुंची ही थी कि एक ट्रक ने ओवरटेक किया इसी दौरान हड़बड़ाहट में कार चालक आगे निकल रहे ट्रक के पीछे घुस गया जिसके परिणामस्वरूप कार में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलो को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मय वाहन के फरार हो गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!