उझानी,(बदायूं)। शनिवार की दोपहर बरेली मथुरा हाइवे पर हरहरपुर की पुलिया के समीप तेज गति की कार ने एक बाइक को रौंद दिया जिससे बाइक सवार दो सगी बहनें गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए उझानी अस्पताल लाया गया जहां से दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव हरहरपुर निवासी राजेन्द्र सिंह की पुत्री बीए की छात्रा 17 वर्षीय शिवानी को बुखार आ गया था। शिवानी को दवा दिलाने के लिए उसकी छोटी बहन आठवीं की छात्रा 13 वर्षीय अमिता बाइक से लेकर आज दोपहर लगभग एक बजे उझानी आ रही थी। बताते है कि बाइक जैसे ही हाइवे की हरहरपुर पुलिया के समीप पहुंची ही थी कि हाइवे पर तेज गति की कार ने बाइक को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिसके परिणाम स्वरूप बाइक सवार दोनों बहने सड़क पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। बताते है कि हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक मय कार के फरार हो गया। बताते हैं कि हादसे के दौरान वहां से गुजर रहे नायाब तहसीलदार आशीष सक्सेना ने सगी बहनों को सड़क पर तड़पते देखा तो वह दोनों घायल बहनों को अपनी गाड़ी से लेकर उझानी अस्पताल पहुंचे और उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां पर दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया। अस्पताल कर्मियों ने इस हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है।