उझानी,(बदायूं)। नगर में आज दोपहर मुख्य चैराहें के समीप भीड़भाड़ वाले बाजार में तेज गति की कार ने एक किशोरी को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिससे उसके पैर कुचल गए। इस हादसे पर साथ में चल रहे परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।
नगर के मौहल्ला श्रीनारायणगंज सरोरा निवासी आकाश पुत्र चंद्रपाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह आज दोपहर लगभग दो बजे अपने परिवार के साथ बाजार से खरीददारी कर वापस अपने घर लौट रहा था इसी दौरान पुरानी अनाज मंडी मोड पर कछला रोड की ओर से आ रही तेज गति की काली कार ने उसकी बहन 14 वर्षीय कुु. लक्ष्मी को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिससे उसके पैर कार के पहियों के नीचे आ जाने से कुचल गए। बताते है कि हादसे को अंजाम देने वाला चालक मय कार से मौके से भागने में कामयाब हो गया। बताते है कि हादसे पर मौजूद परिजन घायल किशोरी को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टर ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।