उझानी

भतीजे की हत्या के आरोप में उझानी मंडी सहायक समेत पांच पर दर्ज हुआ मुकद्दमा, पुलिस जांच में जुटी

उझानी,(बदायूं)। नगर की नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में मंडी सहायक के भतीजे की मौत के मामले में अदालती आदेश के बाद पुलिस ने मंडी सहायक और उसके चार अन्य परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की मां का आरोप है कि मंडी सहायक ने उसकी जमीन हड़पने के लिए उसके पुत्र की गला दबा कर हत्या कर दी थी।

मृतक रोहित की मां सरिता पत्नी संदीपव सागर ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उझानी की नवीन मंडी समिति में तैनात मंडी सहायक ओमप्रकाश पुत्र बाबूराम ने उसके हिस्से की जमीन की वसीयत करा ली थी। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि जब उसका पुत्र जमीन में अपना हिस्सा मांगता था तब ओमप्रकाश अपने पुत्र ललित व पत्नी शांति देवी के अलावा दो अन्य व्यक्तियों के साथ रोहित के साथ मारपीट करते थे। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि गत पांच अगस्त को ओमप्रकाश ने रोहित को मंडी स्थित अपने आवास पर बुलाया कि वह उसे जमीन हिस्सा दे देगा। मां सरिता देवी का आरोप है कि ओमप्रकाश ने अपने परिजनों के अलावा बाबूराम पुत्र कडडीराम और भगवंत पुत्र सुखाराम निवासी कादरचौक के साथ मिल कर उसके पुत्र रोहित की गला दबा कर हत्या कर दी और पुलिस एवं कानून से बचने के लिए उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

मां सरिता देवी का कहना है कि वह घटना वाले दिन शाम को कोतवाली पहुंची और पुलिस को हत्या की तहरीर दी लेकिन पुलिस ने उसकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज नही की। मां का कहना है कि उसने एसएसपी को भी तहरीर देकर अवगत कराया मगर पुलिस ने उसकी एक न सुनी तब वह अदालत की शरण में आ गई। अदालत में परिवाद सुनने के बाद कोतवाली पुलिस को मंडी सहायक ओमप्रकाश समेत पांच के खिलाफ हत्या का अभियोग पंजीकृत कर जांच के आदेश दिए है। पुलिस ने अदालती आदेश पर अमल करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!