उझानी, (बदायूं) । खुद को आजाद सेवा समिति का प्रदेेशाध्यक्ष बताने वाले नगर के अहिरटोला इलाका निवासी व्यक्ति पर एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने जाति-सूचक शब्दों के साथ गाली गलौच करने और छेड़खानी का मुकद्दमा दर्ज कराया है। पुलिस ने अभियोग दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का आरोप है कि उक्त व्यक्ति पिछले काफी समय से उसे परेशान कर रहा था।
नगर के अहिरटोला निवासी एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि खुद को आजाद सेवा समिति का प्रदेशाध्यक्ष बताने वाला सिपट्टर सिंह सोलंकी पिछले काफी समय से उस पर बुरी नजर रखे हुआ था और आए दिन उसका पीछा करते हुए अश्लील फब्बितयां कसता रहता है। पीड़िता ने कहा है कि कई बार वह उसे मना कर चुकी है लेकिन वह अपनी आदत से बाज नही आता है। पीड़िता ने तहरीर में लिखा है कि गत 28 दिसम्बर को ज बवह अपने घर जा रही थी तभी रास्ते में सिपट्टर सिंह ने उस पर अश्लील फब्बितयां कसी और बुरी नियत उसका हाथ पकड़ कर खींच लिया। पीड़िता का कहना है कि जब उसने सिपट्टर की हरकतों का विरोध किया तब उसने उसे जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए भद्दी गालियां दी और उसके साथ छेड़खानी की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सिपट्टर के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। इस मामले मंे जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि अभियोग दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध करने वाले को बख्शा नही जाएगा।