बिल्सी

बिल्सी में पहली बरसात न झेल पाई सीसी सड़क और नाला

बिल्सी,(बदायूं)। बिल्सी नगर के मुजरिया रोड तिराहे से गांधी उद्यान तक निर्माण कराया गया सीसी सड़क ब नाले का निर्माण गुणवत्तायुक्त न होने के कारण नाला जगह जगह ढह गया और सीसी सड़क में भी दरारें पड़ गई। सड़क के बीच में निर्माण कराया गया डिवाइडर भी बद्तर हाल में है।

नगर के गांधी उद्यान से मुजरिया रोड जाने वाली सड़क का लगभग 50 गज का निर्माण न कराए जाने से बरसात के दिनों में पानी भर जाता है कीचड़ दलदल हो जाने से स्कूली बच्चों समेत राहगीरों को निकास में भारी असुविधा होती है। पिछले साल 50 गज छोड़कर स्वागत द्वार से मुजरिया रोड तिराहे तक सीसी सड़क का निर्माण कराया साथ ही उसके दोनों तरफ नाले का निर्माण भी कराया गया जो पहली बरसात होने के बाद जगह.जगह ढह गया। नाले का पुनः मरम्मत नहीं कराई गई है लाखों की लागत से निर्मित सीसी सड़क ब नाला की जांच की जाए तो गैर गुणवत्ता की सामग्री की परतें खुल जाएंगी। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कह दिया कि यह हमारे कार्यकाल में नहीं बना है अगर शिकायत प्राप्त होगी तो दिखवा लिया जाएंगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!