बिल्सी

शांति और सौहार्द से मनाएं सभी त्यौहारः पुलिस

बिल्सी,(बदायूं)। रविवार को कोतवाली परिसर में आगामी त्यौहारों को लेकर नवागत कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा ने क्षेत्र के ग्राम प्रधान और संभ्रात लोगों की एक बैठक आयोजित की। कोतवाल ने कहा कि किसी धर्म और मजहब का त्यौहार हो सभी त्यौहार हम सबकों को शांति और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए ताकि समाज में भाईचारे की भावना बनी रहे।

उन्होने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अपराध न हो इसलिए सभी को पुलिस का पूरा सहयोग करना होगा। हमेशा अपराध की जड़ हमारे बीच ही होती है। उन्होने कहा कि त्यौहार के दौरान कोई शरारती तत्व माहौल बिगड़ने की कोशिश करेगा तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। इस मौके पर एसएसआई अनूप सिंह, रामेंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार, कमलेश कुमार, राजीव कुमार, मुजाहिद खां, डा.हैदर अली खां, सोनू सिंह, चंद्रपाल सिंह, टीटू जैन, ओमपाल सिंह, राजेंद्र सागर, रवेद्र गौतम, महेंद्र कुमार, रामगोपाल शाक्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!