उत्तर प्रदेशबरेली

केक काट कर मनाया फर्रूखाबाद रेलवे स्टेशन का 143 वां स्थापना दिवस

बरेली। पूर्वाेत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल की फर्रूखाबद रेलवे स्टेशन का 143 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों एवं रेल अधिकारियों और कर्मियों ने केक काटा।

इस अवसर पर पूर्वाेत्तर रेलवे के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह एवं संजीव कुमार गुप्ता तथा इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य विपिन बिहारी सक्सेना ने यात्रियों की मौजूदगी में केक काटा और उसका वितरण कर रेलवे स्टेशन के 143 साल पूरे होने की खुशी मनाई। इस अवसर पर इज्जतनगर मंडल द्वारा एक भव्य फिल्म प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें फर्रूखाबाद का संक्षिप्त इतिहास, स्टेशन का परिचय, रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में यात्री सुख-सुविधाओं एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।

मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष त्रिपाठी ने बताया कि 143 वर्ष पूर्व 1 फरवरी, 1881 को फर्रूखाबाद रेलवे स्टेशन अस्तित्व में आया था। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जा रहे पुनर्विकास के कार्यों के बारे में भी विस्तार से बताया। शैलेंद्र भदौरिया, अनिल श्रीवास्तव, राजकुमार वर्मा एवं नरेंद्र आर्या समेत रेल मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!