उझानी

ओवर रेट खाद बेचने का विरोध करने पर सेंटर संचालक ने किसानों से की मारपीट, दोनों पक्षों ने पुलिस को दी तहरीर

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। उझानी थाना क्षेत्र के गांव बितरोई में पीसीएफ केन्द्र पर खाद लेने को लेकर किसान और केन्द्र के कर्मचारी से मारपीट हो गई जिसमें तीन किसान घायल हो गए। किसानों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि केन्द्र कर्मी निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर खाद बेंच रहा था जिसका विरोध करने पर केन्द्र कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की जबकि केन्द्र संचालक ने पुलिस को तहरीर देकर किसानों पर मुफ्त में खाद न देने पर केन्द्र कर्मियों से मारपीट कर खाद और नकदी लूट कर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर मिलने के बाद जांच में जुट गई है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव बितरोई स्थित पीसीएफ केन्द्र पर आज किसानों को वितरण होने खाद की गाड़ी आई। खाद आने की जानकारी पर गांव ज्योरापारवारा के कुछ ग्रामीण केन्द्र पर पहुंच गए और केन्द्र कर्मियों से खाद के दाम पूछे जिस पर केन्द्र कर्मियों ने निर्धारित मूल्य से अधिक बताया जिससे किसानों और केन्द्र कर्मियों में विवाद हो गया। केशवलाल शाक्य नामक किसान समेत अन्य किसानों ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि ओवर रेट पर खाद वितरण करने का विरोध करने पर केन्द्र संचालक बाबू सुधीर और कर्मी पप्पू पुत्र बाबू ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमें वह घायल हो गए। किसानों ने तहरीर में लिखा है कि जब उन्होंने अपने परिजनों को इस विवाद की जानकारी दी तब उसका भाई अजीत, धीरसिंह शाक्य और भाजपा बूथ अध्यक्ष गुड्डू मौके पर पहुंचे और केन्द्र कर्मियों से विवाद की जानकारी ली। किसानों का आरोप है कि केन्द्र कर्मियों ने इन तीनों के साथ मारपीट शुरू कर दी और कपड़े फाड़ दिए। इधर केन्द्र संचालक बाबू सुधीर पुत्र अजयपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर किसानों पर गाड़ी से खाद और कर्मियों से बिक्री की धनराशि लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!