बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विक्रम सिंह पुंडीर सहित संबंधित अधिकारियों के साथ जिला स्वास्थ समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में आयोजित की।
डीएम ने निर्देश दिए हैं कि जिला अस्पताल एवं समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध दवाओं की सूची को वॉल पेंटिंग कराया जाए। गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, स्वास्थ परिक्षण, दवाओं आदि सहित समस्त सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जाए। गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराएं जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत उनको दी जाने वाली आर्थिक सुविधा के लिए बैंक डिटेल भी समय से प्राप्त की जाए जिससे उनका शतप्रतिशत भुगतान समय से जा सके। उन्होंने एमओआईसी को निर्देश दिए कि सुनिश्चित किया जाए कि अग्रिम माह से जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत किसी भी लाभार्थी का भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिए। इसके अलावा आशाओं का भी भुगतान समय से किया जाए यदि बेवजह भुगतान विलंब किया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला महिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक बनने के लिए सीएमओ प्रस्ताव तैयार कराएं। मलेरिया प्रभावित गांवों में कैंप लगाने का प्लान बना कर ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराए जाएं। गावों में एंटी लारवा का छिड़काव, फोगिंग एवं साफ सफाई समय से होती रहे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > जननी सुरक्षा के पात्रों को समय से किया जाए लाभांवितः जिलाधिकारी