संभल

अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने धमकी देकर दवा व्यापारी से लाखों की ठगी

Up Namaste

संभल। साइबर अपराधियों ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर दवा व्यापारी से आठ लाख 94 लाख 151 रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। संभल के बबराला इंद्र चौक निवासी लकी गुप्ता दवा व्यापारी हैं। लकी ने बताया कि फेसबुक पर उनकी आईडी है। उनके पास फेसबुक मैसेंजर पर वीडियो कॉल आई। कुछ देर बाद कॉल खुद ही कट गई।

लकी गुप्ता के मुताबिक अगले दिन एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह यूट्यूब का प्रतिनिधि बोल रहा है। मेरे पास तुम्हारी अश्लील वीडियो है। जिसे मैं सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा हूं, अगर इसे रुकवाना चाहते हो तो मेरे बताए खाते पर पैसे ट्रांसफर कीजिए। परेशान व्यापारी आरोपी के चंगुल में फंस गया और उसने पहले दिन नौ हजार पांच सौ रुपये जमा कर दिए। इसके बाद आरोपी की डिमांड बढ़ती गई है। उसने कभी पांच हजार, कभी दस हजार, कभी पचास हजार, कभी नौ हजार रुपये ट्रांसफर कराए।

वह बार-बार परेशान करके पीड़ित से रुपये ट्रांसफर कराने लगा। इसी बीच एक नए नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताया। उसने धमकी दी कि उनके पास एक वीडियो आई है। इस वीडियो के आधार पर हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को गिरफ्तार करने आ रहे हैं। धमकी देकर उसने भी व्यापारी से पैसे जमा करा लिए। पीड़ित ने इसकी जानकारी अपने परिवार को दी तब उन्होंने रुपये जमा करने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी फिर से धमकी देने लगे।
आरोपी पीड़ित से अब तक आठ लाख 94 हजार 151 रुपये ट्रांसफर करा चुके हैं। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत संभल पुलिस से की। इसके बाद व्यापारी को मुरादाबाद स्थित साइबर अपराध थाने भेज दिया गया। साइबर अपराध थाना निरीक्षक आरके सिंह ने बताया केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर ठगों के बारे में जानकारी की जा रही है।

फैक्टरी कर्मी से लाखों की ठगी
मुरादाबाद के मैनाठेर के लालपुर गंगवारी निवासी महावीर सिंह से साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने का झांसा देकर उनसे ओटीपी पूछ लिया था। एक नवंबर से दो नवंबर के बीच साइबर ठगों ने उनके खाते से पांच लाख 94 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए थे। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस और साइबर अपराध थाने में की है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी फिर से उसे कॉल कर ओटीपी पूछ रहे हैं। जिससे परेशान होकर पीड़ित ने अपना नंबर बंद कर लिया है।
व्यापारी नेता से साइबर ठगी की कोशिश
मुरादाबाद कोतवाली के खुशहाल नगर निवासी हरीश भसीन व्यापारी नेता हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया था। जिसमें लिखा था कि उनका बिजली बिल जमा नहीं हुआ है। जबकि हरीश भसीन पहले ही बिजली जमा कर चुके हैं। व्यापारी ने सतर्कता दिखाई और उन्होंने आरोपी द्वारा भेजे गए नंबर पर कॉल नहीं की।
यह सावधानियां बरतें
साइबर ठग पहले वीडियो कॉल करते हैं, फिर कॉल कर धमकी देते हैं कि उनके पास अश्लील वीडियो है। जिसे वह सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लोगों को ठग रहे हैं। ऐसे ठगों के चंगुल में न फंसे। तुरंत इस मामले की शिकायत पुलिस से करें। साइबर ठग मैसेज, व्हाट्सएप पर लोगों को पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब, घर बैठे व्यापार करने का झांसा देकर साइबर ठगी कर रहे हैं। अगर इनके बताए गए नंबरों पर कॉल करेंगे या इनके द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करोगे तो साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं। समय रहते कानून और पुलिस की मदद लें ताकि ठगी से बचा जा सके।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!