सहसवान,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखपुर सैदपुर में आज दोपहर सड़क पार करते वक्त सामने से आ रही तेज गति की कार ने पिता पुत्र को अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी जिसमें पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है। ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
गांव शेखपुर निवासी महावीर अपने पुत्र कन्हैया के साथ आज दोपहर खेत पर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था इसी दौरान सामने से आ रही तेज गति की कारण ने दोनों को टक्कर मार दी जिसमें कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। घायल बालक को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है।