उझानी

बाल वैज्ञानिक अपने अविष्कारों से करेंगे राष्ट्र को गौरवान्वितः संजीव

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेमूं में न्याय पंचायत स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन हुआ। लिखित, मौखिक और प्रश्नोत्तरीय प्रतियोगिता में प्रवीन ने सर्वश्रेष्ठ स्थान पाया। गायत्री परिवार के ंसजीव कुमार शर्मा ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

श्री शर्मा ने कहा कि सुव्यवस्थित ज्ञान ही विज्ञान है। बच्चे बाल वैज्ञानिक बनकर विश्व के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। नित नये अविष्कारों से राष्ट्र को गौरवान्वित करेंगे। प्रधानाध्यापक संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि अभिभावक और शिक्षक बच्चों की रूचियां पहिचानें और उनका सही मार्गदर्शन करें तो बच्चे निश्चित ही महान लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। विज्ञान संगोष्ठी में हुई लिखित, मौखिक और प्रश्नोत्तरीय प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेमूं के प्रवीन शाक्य ने प्रथम, संविलियन विद्यालय सिकंदराबाद की समीक्षा तोमर द्वितीय और दहेमू विद्यालय के ही रिहान ने तृतीय स्थान पाया। जबकि नंदिनी तोमर, राखी, रोहिताश, अभय प्रताप, विजय भान, राजकुमार, नीतू सिंह ने को सांत्वना पुरस्कार मिला। शिक्षक रामकिशोर पाल, रुचि वर्मा, प्रमोद कुमार प्रतियोगिता के निर्णायक रहे। इस मौके पर यशोधर शर्मा, विजेंद्र सिंह, मु.जावेद सिद्दीकी, रेखारानी शाक्य, प्रेमप्रकाश, अरूण कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन शिक्षक मनीष कुमार ने किया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!