बिसौली,(बदायूं)। कम्पोजिट विद्यालय हर्रायपुर में सत्रांत विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का परिणाम प्रदान किया गया। रिजल्ट में अपनी सफलता देख बच्चें खुशी से झूम उठे। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रवक्ता हुकुम सिंह वर्मा ने बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक कुंवरसेन ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष आराम सिंह, चित्रा, हिमानी वार्ष्णेय, अंजुम बुशरा,उमेश चन्द्र, ग्राम प्रधान धर्मपाल सहित सभी बच्चे उपस्थित रहे।