उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव मिहोना में आज मंदिर पर खेल रहे बच्चें की गांव निवासी एक युवक ने जमकर पिटाई लगा दी जिसमें वह घायल हो गया। मासूम की पिटाई की सूचना पर परिजन उसे वहां से उठा कर अस्पताल लाए और पुलिस को युवक के खिलाफ तहरीर दी। इधर अस्पताल में डाक्टरों ने बच्चें को जिला अस्पताल इलाज के लिए रैफर कर दिया है।
शनिवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिहौना निवासी कप्तान सिंह पुत्र राजाराम ने बताया कि उसका बेटा नौ वर्षीय ऋतिक गांव के बच्चो के साथ मिलकर गांव के मंदिर पर खेल रहा था। बच्चो को खेलते देख गांव का ही रहने वाला जुगेंद्र पुत्र शीशपाल मंदिर पर पहुंचा और उसने ऋतिक को पकड़ कर बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उसका बेटा बेहोश हो गया। ऋतिक के बेहोश होे जाने पर आरोपी जुगेन्द्र मौके से भाग निकला। उसने बताया कि मंदिर में खेल रहे अन्य बच्चों ने पूरी घटना बताई तब वह मौके पर पहुंचे और बेहोश पड़े अपने बेटे को वहां से उठा कर इलाज के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने बच्चे की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।कप्तान सिंह ने बच्चे के साथ मारपीट कर बेहोश करने वाले जुगेंद्र के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > मंदिर पर खेल रहे बच्चें को युवक ने पीटा, घायल, जिला अस्पताल रैफर