उझानी

एपीएस स्कूल में गणेशोत्सव पर बच्चों ने प्रस्तुत किए मनभावक कार्यक्रम

उझानी, (बदायूं) । नगर में प्रथम पूज्यनीय विध्नहर्ता भगवान श्री गणेेश का जन्मोत्सव आज यहां नागरिकों ने आस्था के साथ धूमधाम से मनाया। इस मौके पर नागरिकों ने उन्हें मोदक का भोग लगाया और सबके कल्याण की कामना की वही एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने गणेश उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए सभी का मनमोह लिया।

भाद्रपक्ष की चतुर्थी को मनाएं जाने वाला गणेशोत्सव आज यहां धूमधाम, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नागरिकों ने नगर के गणेश मंदिर समेत अन्य मंदिरों में पहुंच कर विध्नहर्ता की पूजा अर्चना की और सबके कल्याण तथा कोरोना जैसी महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थनाएं की। नागरिकों ने भगवान श्री गणेश को उनके प्रिय मोदक का भोग लगाया और आरती कर प्रसाद का वितरण किया। इधर एपीएस इंटरनेशलन स्कूल में भगवान श्री गणेेश का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया। स्कूल परिसर में गणेशोत्सव मनाने जुटे बच्चों और शिक्षकों ने सर्व प्रथम स्कूल के अध्यक्ष पूर्व मंत्री विमल अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल एवं प्रबंधक निलांशु अग्रवाल के साथ विध्नहर्ता श्री गणेेश की विशेष रूप से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर बच्चों ने भगनान श्री गणेश से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया वही स्कूल परिसर भक्तिमय वातावरण से भर गया। इस अवसर पर बच्चों को भगवान श्री गणेश की कहानियां सुनाई गई। इस मौके पर पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि त्यौहार हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है और हम सबको सामाजिक एकजुटता की प्रेरणा देती हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट, मीनाक्षी शर्मा, माला गुप्ता, सुगंधी जौहरी, साक्षी जयसवाल, यति वाष्र्णेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!